ब्रह्माम डिजिटल मीडिया इनिशिटिव । नोएडा के सेक्टर 78 में रेहड़ी पटरी एवं स्थानीय दुकानदार को संबोधित करते हुए हुए समाजवादी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि लोकतंत्र में हर वोट कीमती होता है, चाहे वह वोट मुकेश अंबानी का हो या फिर रेहड़ी पटरी वालों का lइसलिए वोट का प्रयोग समझ बूझ कर उस पार्टी को किया जाए जो चुनाव जीतने के बाद उसकी मदद करेगी l दुकानदारों ने कोरोना काल में पुलिसिया ज्यादती एवं परेशानियों के बारे में कहा l शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि व्यापारियों मजदूरों किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए वह खुद एवं उनकी समाजवादी पार्टी हमेशा खड़ी रहती है l उन्होंने दुकानदारों से समाजवादी पार्टी के विधायक सुनील चौधरी जी को वोट देने की अपील की l
महासचिव शंभू पोखरियाल जी ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों एवं अन्य दुकानदारों को पुलिस से डरने की आवश्यकता नहीं है lसत्ता में आने के बाद वह किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं होने देंगे l कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में रेहड़ी पटरी वाले एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे
राजनैतिक प्रचार की खबरों, वीडियो, कंटेंट, विज्ञापन को पब्लिश करने के लिए पी आर एजेंसी ब्रह्माम डिजिटल मीडिया से 7011230466 पर संपर्क करें