स्थानीय युवाओं रोजगार मामले पर फंसे समाजवादी प्रत्याशी राजकुमार भाटी, व्यापार मंडल ने की विरोध की घोषणा

दादरी विधानसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजकुमार भाटी का स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाने का दावा महंगा पढ़ने जा रहा है जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने इस बात का विरोध किया है उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने इस वीडियो के बाद कहा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समाजवादी पार्टी के इस नेता का बहिस्कार करता इस नेता की निंदा करता है, जिस पार्टी का नेता व्यापारियों का साथ नही देगा उस नेता का कोई भी समाज़ या कोई भी व्यापारी वर्ग ना उस पार्टी का साथ देगा ना उस पार्टी के नेताओ का।
हमारा व्यापार मंडल इस नेता का पुर जोर विरोध करता है, इस नेता को अपने वचन वापिस ले कर व्यापारियों से माफी मांगनी पड़ेगी
विवादित वीडियो में राजकुमार भाटी कह रहे हैं कि वह यहां की कंपनियों में 200 किलोमीटर तक के लोगों को ना लेने वाले बोर्ड विधायक बनते ही खुद उखाड़ फेकेंगे ।
लोगो का कहना है इस तरह के खबरों से जिले में व्यापार का माहौल खराब होता है जिससे प्रदेश की तरक्की रूकती है लेकिन नेताओं को अपने वोट के आगे कुछ नहीं दिखता है जिसके कारण अब उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने इसका विरोध किया है
दरअसल दादरी सीट पर गांव के युवाओं को लुभाने के लिए यहां सभी प्रत्याशियों का एक मुद्दा हमेशा रहा है वह है यहां के उद्योग में जबरदस्ती स्थानीय युवाओं की नौकरी का लालच देना एसएमएस भी प्रत्याशी आम जनता के मुद्दों की जगह गांव के वोटों को पाने के लिए ऐसे मुद्दों की तलाश में रहते हैं लेकिन 2017 के बाद 2019 में दादरी विधानसभा सीट पर डेमोग्राफी में काफी अंतर आया है लगभग डेढ़ लाख नया शहरी वोट यहां वोट बैंक के तौर पर खड़ा हो गया है ऐसे में अगर 2017 के मॉडल पर इस क्षेत्र में प्रत्याशी राजनीति करें तो उनको नुकसान हो सकता है