
प्रेस विज्ञप्ति । कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने रविवार को जनसम्पर्क के माध्यम से लोगों की समस्याएँ सुनी। उन्होंने बताया की नॉएडा में हाई राइज़ के मुद्दे अलग है, जेजे कोलोनियों की अलग परेशनियाँ है वहीं पुश्ता पार कोलोनियों की अलग माँगे हैं। कांग्रेस पार्टी उन समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध है वहीं राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश अनुसार कांग्रेसी घर घर जा रहे हैं जिससे कि आम जन की समस्याओं को आग़ामी विधान सभा के समय पार्टी मैनिफ़ेस्टो में लाया जा सके।
इसी क्रम में आज सेक्टर 100 लोटस बुलेवार्ड सोसायटी व सोरखा पुश्ता पार कॉलोनी में मीटिंग की गई जिसमें जनता का स्नेह व उत्साह देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नोएडा की जनता इस बारे बदलाव का मन बना चुकी है।
जहां हाई राइज़ के लोग बिल्डर की मनमानी, इंडिविजुवल बिजली मीटर व रेजिस्ट्री ना होने से त्रस्त है वहीं पुश्ता पार कोलोनियाँ अभी भी बिजली, सड़क, नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। जनप्रतिनिधियों ने पिछले 5 साल में सिर्फ़ झूठे वादे करने का काम किया है।
वहीं कांग्रेस नेता अनिल यादव ने बताया की जो लोग इस सीट को अपनी जागीर समझे बैठे है जनता उनको आइना दिखाने का काम करेगी।इस मौक़े पर सेवा दल अध्यक्ष अनुपम ओबरोय, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अमित यादव, अजित विश्वास, हर गोविंद, चाँद मोहम्मद, आर के प्रथम, गगनदीप कौर, नवीन यादव आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।