गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 की समस्यायों को लेकर प्राधिकरण के ओएसडी के साथ बिल्डर और निवासियों की मीटिंग
गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 की समस्याओं के लेकर नोएडा अथॉरिटी के OSD संतोष ने गैलेक्सी NA2 बिल्डर के साथ मीटिंग कराई
निवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने जानबूझकर बिल्डर कर्मचारियों को महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए भेजा जिसको पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया और ओएसडी संतोष कुमार ने रविवार 12 दिसम्बर 12 बजे उनके साप्ताहिक अवकाश पर बैठक की घोषणा की और बैठक में भाग लेने के लिए निदेशक स्तर के अधिकारी को कहा।
प्रिय बंधुओ,
आपका प्रिय न्यूज पोर्टल एनसीआर खबर अब अपना साप्ताहिक हिंदी टैबलॉयड अखबार भी ला रहा है। स्थानीय समाचार अब उसमे भी लिए जाएंगे
हम लोग इसके पहले 5000 रीडर्स की सदस्यता ले रहे है ।
आप भी 1000 रुपए के वार्षिक शुल्क के नीचे दिए फॉर्म को और पेमेंट डिटेल भर कर हमारे सदस्य बन सकते है
आपके सहयोग से आपकी आवाज को और मजबूत करने के लिए हम आ रहे है
शुभकामना सहित
आशु भटनागर
एनसीआर खबर
https://forms.gle/5vGFVEQ9c8RYNF1f8