किसान आंदोलन का धर्मनाक चेहरा: मां के अंतिम संस्कार में फंसी महिला रोई गिड़गिड़ाई मगर किसान नही माने

नोएडा के किसानों की समस्याओं के नाम पर भारतीय किसान परिषद ने जीरो पॉइंट पर जाम लगा दिया इस जाम के चलते लगभग 5 किलोमीटर तक गाड़ियां फस गई जाम में एक महिला अपनी मां के अंतिम संस्कार में जा रही थी उसने जाम खोलने के लिए किसानों के सामने गिर लड़ाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो के अनुसार महिला किसानों से अपनी मां के अंतिम संस्कार में जाने के लिए जाम खोलने की मांग कर रही है मगर किसान उसकी मांग को सुनने को तैयार नहीं जिसके बाद लोगों ने इन किसानों के रूप में खड़ी भीड़ को गुंडे अपराधी और भूमाफिया तक कह डाला लोगों का कहना है कि अपनी मांगे मनवाने के लिए इस तरह की अराजकता किसान के नाम पर अपराधिक किस्म के लोग कर रहे हैं
आपको बता दें कि 1 दिन पूर्व ही किसानों ने पंकज सिंह के आवास को भी गहरा था जिसके बाद आज मंगलवार को मुख्यमंत्री के जिले में होने की सूचना पर यह लोग मुख्यमंत्री का घेराव करने जाने लगे जिसके बाद पुलिस ने जीरो पॉइंट पर रोक दिया और किसान वही धरना देकर बैठ गए इसके बाद एक्सप्रेस वे पर लगभग 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और उसी जाम में टप्पल की रहने वाली महिला मुनेश भी फस गई दिन में 1:00 बजे करीब उनकी माता का निधन नोएडा केक हो गया था और वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टप्पल जा रही थी मुनेश ने अपनी मां के अंतिम संस्कार की दुहाई देते हुए कहा कि वह भी किसान की बेटी हैं मगर भीड़ में शामिल नेताओं ने उनकी कोई बात नहीं सुनी बाद में कुछ लोगो ने आश्वासन दिया