main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
विधानसभा चुनाव 2022 : भाजपा विधायक पहुंचे दादरी के गांवों में
प्रेस विज्ञप्ति । चुनाव की तैयारियों के बीच मेरठ के विधायक डा सोमेंद्र तोमर दादरी विधान सभा के दुजाना, अछेजा, विश्नाली, कचैड़ा, कल्दा, बंबा बड़ , धूम मानिक पुर आदि गांवों में पहुंचे और यहां के लोगो को भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य को बताया। गांव के लोगो ने भाजपा विधायक डा सोमेंद्र तोमर को अपनी समस्यायों से भी अवगत कराया ।
लोगो से बात करते हुए डा तोमर ने कहा कि भाजपा ने लोगो के स्वाभिमान को जिंदा रखा है पार्टी कार्यकर्ता अनुशासित है और हमेशा लोगो की सेवा में लगे रहते है ।
विधायक के साथ बिसरख ब्लाक प्रमुख पति ओमपाल, जिला उपाध्यक्ष पवन, शायमेंद्र, सुमित, सतीश नागर और कुलदीप नागर समेत कई लोग मौजूद रहे ।
ये समाचार सीधे प्रेस विज्ञप्ति से लिया गया है