बच्चों एवं उनके अभिभावकों, शिक्षकों को यातायात जागरूकता अभियान के तहत किया जागरूक
नन्हक फाउंडेशन फाउंडेशन के द्वारा बच्चों एवं उनके अभिभावकों, शिक्षकों सभी को यातायात नियमों से अवगत कराया गया । उनमें ट्रैफिक रूल्स को आत्मसात कराने की कोशिश नोएडा ट्रैफिक पुलिस के एसआई राकेश कुमार ने बड़ी ही खूबसूरत एवं सधे हुए अंदाज में की| बच्चों को यह शपथ दिलाई गई की ना तो वे खुद रोड पर ऐसी कोई गलती करें और ना ही अपने माता पिता को करने दे |बच्चे माता पिता को जागरूक करें बच्चों ने भी राकेश एवं साधना सिन्हा के बताए गए बातों को दिल से लिया और यह वादा किया कि वह इस पर पूरी तरह अमल करेंगे|
जागरूकता से भरपूर इस कार्यक्रम को अंजाम देने में नोएडा की समाजसेवी श्वेता जी का भरपूर सहयोग एवं योगदान रहा| हम नोएडा ट्रेफिक पुलिस के डीसीपी गणेश शाह ईएसआई राकेश, श्रेया एवं उपस्थित बच्चों के अभिभावकों एवं सभी गणमान्य अतिथियों कम्मो वैसे परेशान मेहता, माही, अंकिता,ममता पांडे, सुमित्रा, सत्येंद्र, रोहित एवं मोहिनी सिन्हा का इस इस खूबसूरत घटना का गवाह बनने के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हैं