दिल्ली में प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि उपाय मत बताओ ये बताओ कि अब तक क्या किया है । उन्होंने केजरीवाल सरकार के सिर्फ विज्ञापन देने का भी सवाल उठाया । अब इस पर सुनवाई बुधवार को होगी
वही केजरीवाल सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वो प्रदूषण से निबटने के लिए लॉक डाउन पर विचार कर रही है । इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने एमसीडी को इसके लिए जिम्मेदार बताया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए पूछा कि क्या 69 डस्ट मशीन दिल्ली के लिए पर्याप्त है, पराली सिर्फ 10 प्रतिशत प्रदूषण का कारण बाकी के लिए दिल्ली सरकार ने क्या किया है ?
कोर्ट ने दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अब तक आपने आरोप प्रत्यारोप के अलावा सड़क पर धूल, और उद्योगों के प्रदूषण पर क्या पालिसी बनाई है कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमको एजेंडा क्यों बताना पड़ रहा है
इस समाचार पर अपनी प्रतिक्रिया हमे ट्वीटर पर इस लिंक पर दें
https://twitter.com/NCRKHABAR/status/1460134429288910850?t=gGj3EVY9p9K18la4ciAnZQ&s=19