गौतम बुध नगर पुलिस ने दीपावली पर सुरक्षा के लिए किया पैदल मार्च
पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत थाना सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत अट्टा मार्केट, इंदिरा, मार्केट, शॉपिंग एरिया व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च के दौरान पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व बाजारों में महिला संबंधी अपराधों को रोकने हेतु निर्देशित किया।

पुलिस उपायुक्त द्वारा प्रत्येक बाजार में महिला पुलिसकर्मियों को भी नियुक्त किया गया है जिससे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या अन्य कोई अप्रिय घटना घटित होने से रोकी जा सके व जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस सहायता प्रदान की जा सके।

पुलिस उपायुक्त द्वारा ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया गया है जहां पर महिलाओं की अधिक भीड़ है जिससे वहां पर BUDDY PAIR TEAM व सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा सके। पैदल मार्च के दौरान पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के साथ एसीपी-1 नोएडा, महिला सुरक्षा इकाई टीम व पुलिस बल साथ रहा।