AceCity AOA Election : सोसाइटी में बंदर और आवारा कुत्तों से परेशान हैं लोग, क्या AOA दिलाएगी छुटकारा ?
Ace City सोसाइटी के पहले AOA ke चुनाव में प्रत्याशियों ने भले ही तमाम वादे किए हो मगर निवासियों के लिए सोसाइटी में बंदर और आवारा कुत्तों का मुद्दा बहुत बड़ा है । ऐस सिटी निवासियों के अनुसार सोसाइटी में बंदर और आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है । लेकिन जब इनके बारे में कोई शिकायत मेंटीनेंस या प्रशासन से की जाती है तो लोग जानवरो के प्रेम और कानून की दुहाई देने लगते है

लोगो के अनुसार बच्चो को आवारा कुत्तों और बंदरो के काटने से बचाने के लिए उनके पास कोई समाधान नहीं है ऐसे में चुनाव में भाग ले रहे लोगो के पास भले ही कोई भी मुद्दा हो मगर लोगो का अपना मुद्दा आवारा कुत्तों और बंदरो से छुटकारा पाने का है

एनसीआर खबर ने इस बारे में कुछ प्रत्याशियों से बात करने की कोशिश की लेकिन सभी ने सरकारी नियमो का डर जताते हुए अपनी बेबसी बताई । हालांकि एक प्रत्याशी ओमवीर सिंह ने एनसीआर खबर को बताया कि वो हाल फिलहाल में कुछ सोसाइटी में आवारा कुत्तों को लेकर बनाए गए नियमो को लेकर काफी आशान्वित है और ऐसे AOA में आने के बाद उन्ही के तरीके से कोर्ट के नियमानुसार आवारा कुत्तों और बंदरो के समाधान पर कार्य करेंगे

आपको बता दें कि नोएडा की आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में वहां के प्रेसिडेंट सरदार जोगिंदर सिंह ने कोर्ट के नियम अनुसार आवारा कुत्तों के रेजिडेंट मूवमेंट एरिया में घूमने पर या उनको वहां खाना खिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया उन्होंने सोसाइटी के बाहर आवारा कुत्तों के लिए एक फीडिंग पॉइंट बनाया और कुत्ता प्रेमी लोगों को वहीं पर फीड करने को कहा जिसके बाद शुरू शुरू में कुछ विरोध हुआ और उन्होंने से विरोध के फल स्वरुप नियम को ना मानने वालों के खिलाफ पहले पांच सो ₹1000 का जुर्माना भी लगाया जिसके बाद लोगों ने कुत्तों को सोसायटी के बाहर बने एक फील्डिंग पॉइंट पर ही खाना देना शुरू करा जिससे सोसाइटी में महिला और बच्चों की सुरक्षा कुत्तों से की जानी संभव हुई

वही टीम सिक्स के नाम से चुनाव लड़ रही टीम के एक सदस्य राकेश गौड़ में एनसीआर खबर से बातचीत में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सोसाइटी का हैंडोवर लेने में ही रहेगी । उन्होंने अपने पुराने अनुभव के आधार पर सोसाइटी के AOA को चलाने की बात कही । हालांकि उनके टीम सिक्स के सभी सदस्यों के ना जीतने या दो या तीन लोगों के जीतने के बाद AOA किस तरीके से काम करेगी उस पर उनका विजन अभी स्पष्ट नहीं था फिर भी सोसाइटी हैंडओवर उनकी पहली प्राथमिकता दिखी । उन्होंने सोसाइटी हैंडओवर और मेंटीनेंस चार्ज को कम करने की प्राथमिकता पर जोर दिया

एनसीआर खबर लगातार ace city सोसाइटी चुनाव में प्रत्याशियों और सोसाइटी निवासियों से उनके मुद्दों को लेकर बात कर रहा है फिर भी यदि किसी प्रत्याशी या सोसाइटी निवासी तक हम नही पहुंच पा रहे है या कोई हमे अपनी बात कहना चाहता है तो वो हमे 9654531723 पर कॉल कर सकता है