नोएडा में ईद के मौके पर निकले जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों वाला वायरल वीडियो पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच में सही पाया है जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार नोएडा गौतमबुद्धनगर क्षेत्रान्तर्गत आयोजित जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारा लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त वीडियो को पुलिस द्वारा विश्लेषण किया गया तथा विशेषज्ञों से परामर्श उपरान्त ज्ञात हुआ कि उक्त वीडियो में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये जाने का प्रकरण प्रथम दृष्टया सही प्रतीत हो रहा है, जिसके आधार पर थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0-1167/2021 धारा 153ए भादवि पंजीकृत किया गया है। अभियोग में तीन अभियुक्तों मौहम्मद जफर, समीर अली तथा अली रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कल वीडियो के बारे में होने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर तमाम हंगामा मचा रहा कुछ हिंदू संगठनों ने पुलिस थाने जाकर भी अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की ।