ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी (Ace City) सोसाइटी में यूपी अपार्टमेंट एक्ट के अनुसार AOA के गठन की तैयारियां शुरू हो गई है । ऐस सिटी के लोगों के अनुसार 31 अक्टूबर को चुनाव होंगे जिसमें लगभग 2600 फ्लैट ओनर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । वोटर लिस्ट में संशोधन के लिए 20 अक्तूबर आखरी तारीख घोषित की गई है । चुनावो में फ्लैट ओनर अपने परिचित को नामिनी वोटर भी बना सकते है जिसके 25 अक्तूबर आखिरी दिन रहेगा।
चुनावो की घोषणा के साथ ही सोसाइटी में विभिन्न दावेदारों में अपने अपने नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी है । अब तक कुल 39 लोगो ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है, जिनमे 6 लोगो ने एक पैनल बनाकर चुनाव की तैयारी की है जबकि बाकी लोग एकल दावेदारी कर रहे है । कुल 4 महिलाओ ने भी अपना दावा इन चुनावों में किया है । ऐस सिटी में रहने वाले ऐसे ही एक दावेदार ओमवीर सिंह चौधरी ने एनसीआर खबर को बताया कि वह लोगों के लिए AOA के गठन से पहले भी सहयोग करते रहे है और अगर चुनाव में निवासियों ने उनको आगे अपना प्रतिनिधि चुना तो वो और अच्छे से सोसाइटी में अपने सामाजिक कार्यों को जारी रखेंगे । महिलाओ में रूबी कुमारी और नीलू त्यागी भी लोगो में अपना प्रभाव दिखा रही है ।
सोसाइटी निवासी विवेक श्रीवास्तव के अनुसार प्रथम बार हो रहे हुए के चुनाव लोगों का उत्साह प्रत्याशियों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा वही एक अन्य निवासी के अनुसार AOA के चुनाव में वही व्यक्ति को समर्थन देना चाहिए जो क्षेत्र, जाती जैसे विवादो से दूर रह कर अपना कार्य कर सके ।
एनसीआर ख़बर ऐस सिटी सोसाइटी में होने वाले चुनावों पर अगले 10 दिन लगातार प्रत्याशियों और सोसाइटी निवासियों के बारे में जानकारी प्रकाशित करने जा रहा है चुनावो को लेकर सभी लोग अपने व्यू हमे 9654531723 पर दे सकते है ।
ऐस सिटी के चुनावो के साथ ही, ट्राइडेंट एंबेसी, ला रेसिडेंसिया और अरिहंत आर्डेन जैसी सोसाइटी में भी चुनाव की तैयारियों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है । ला रेसिडेंसिया सोसाइटी में लोगों ने बिल्डर से हुए के प्रथम चुनाव कराने की मांग की है वही अरिहंत आर्डन सोसाइटी में बीते 2 साल से चुनाव ना होने के कारण अब जल्दी ही चुनाव कराने की मांग जोर पकड़ रही है । ऐसे में ऐस सिटी के चुनाव बाकी सोसाइटी के लिए प्रेरणा बनने जा रहे है