बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर गौतम बुद्ध नगर की जेवर और दादरी सीटों पर अपनी दावेदारी को लेकर एक बार फिर से मैदान में वापसी करते दिख रही है पार्टी ने जेवर विधानसभा से अपनी सीट पर वापसी के लिए नरेंद्र भाटी दादा को चुनाव मैदान में उतार दिया है जिसके बाद माना जा रहा है कि जेवर सीट पर वर्तमान विधायक धीरेंद्र सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं जेवर सीट पर गुर्जर और राजपूत दोनों ही महत्वपूर्ण वोटर गिने जाते हैं भाजपा ने यह सीट पूर्व गुर्जर विधायक वेदराम भाटी से छीनी थी ऐसे में नरेंद्र दादा के एक बार फिर से बसपा प्रत्याशी बनाए जाने की खबरों के बाद जेवर विधानसभा में मुकाबला रोचक होने जा रहा है वहीं भाजपा और समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर अभी तक अपनी रणनीति बनाने में लगे हैं
इसके साथ ही दादरी सीट पर मनवीर भाटी को टिकट दिया जा सकता है, किसान नेता से चर्चित मनवीर भाटी हाल में ही आम आदमी पार्टी छोड़ कर बसपा में शामिल हुए है। बृहस्पतिवार को बादलपुर में बहुजन समाज पार्टी का बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है बसपा पार्टी दादरी में भी गुर्जर प्रत्याशी पर ही अपना दांव खेलने जा रही है पार्टी का मानना है कि सम्राट मिहिर भोज जाति विवाद के बाद गुर्जर समाज भाजपा विधायक और भाजपा दोनों से नाराज है ऐसे में मनवीर भाटी का गुर्जर के साथ साथ किसान नेता होने का फायदा भी मिलेगा ।
पार्टी सूत्रों की माने तो बसपा वर्तमान विधायक तेजपाल नागर का चुनाव से पहले बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने और गुर्जर समाज के साथ ना आने के तमाम मुद्दों पर घेरेगी । ऐसे भाजपा का दादरी और जेवर विधान सभा दोनो ही सीटो पर समीकरण फिलहाल कमजोर होता दिख रहा है । भाजपा को दादरी सीट पर अब शहरी क्षेत्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शहरी मतदाता का ही भरोसा है जो फिलहाल स्कूल फीस और फ्लैट के मामलो पर नाराजगी के बाबजूद भाजपा का ही वोटर कहा जा सकता है ।