ब्रह्मम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव । कोरोना वायरस के चलते प्रशासन द्वारा वैवाहिक संबंधी सभी गतिविधियां पिछले वर्ष प्रतिबंधित कर दी गई सुविधाओं को पुन: शुरू कर दिया है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बंद परिसर में लोगो की संख्या को 100 और खुले में संख्या लिमिट को हटा दिया है ऐसे में ग्रेटर नोएडा में अपने कार्यक्रमों के लिए आप कार्यक्रम एक बार फिर से तैयारियां कर सकते है । हालांकि कार्यक्रम को कोविड-19 के निर्देशों के पालन के साथ ही वैवाहिक मांगलिक कार्य के कार्यक्रमों में गाइड लाइन के अनुसार काम करना पड़ेगा साथ ही एक कोविड डेस्क की भी स्थापना भी करनी होगी । ऐसे में हम आपको शहर में इनडोर और आउटडोर के बेहतरीन विकल्प बता रहे है
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आप जहां बैंक्वट हाल के लिए स्वयंवर बैंक्वट हाल और नाथू फार्म हाउस को पसंद कर सकते है । स्वयंवर वैक्वट के अभिषेक भटनागर ने एनसीआर खबर को बताया की उनका बैंक्वट सेक्टर 1 के लोगो के लिए उपयुक्त स्थल है तो वही नाथू फार्म हाउस के देवराज नागर के अनुसार सेक्टर 2 और 3 लोगो के लिए उनका बैंक्वट बेस्ट है।
वही नोएडा , ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आउट डोर के लिए आप टेंट और केटरिंग के बादशाह श्रीजी टेंट हाउस को चुन सकते है । श्री जी केटरिंग के संचालक और जिले की टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेश चौधरी ने बताया कि कोरोना काल की पाबंदियों के बाद एक बार फिर से लोगो में उत्साह है । लोगो की पसंद के अनुसार श्रीजी टेंट टेंट और केटरिंग सुविधा उपलब्ध करा रहा है ।
श्री जी टेंट लोगो को बीते 20 साल से इस क्षेत्र में छोटे और बड़े इवेंट को सफलता से करा रहा है साथ ही ग्रेटर नोएडा के वाईएमसीए में भी इवेंट की सुविधा देते है । चूंकि देवेश खुद जिले की टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है इसलिए उनका लोगो के साथ कार्य करवाने का तरीका बेहतर हो जाता है । साथ ही लोगो की पसंद के अनुरूप कार्य संपन्न करा देते है । शहर में छोटे मांगलिक कार्यक्रमों, बड़े वैवाहिक के साथ, सार्वजनिक रामलीला, प्रदर्शनी और राजनैतिक सभाओं के लिए भी वो ही सबकी पहली पसंद है ।
डिस्क्लेमर : ब्रांड प्रोमाशन के अंतर्गत आप भी अपने बिजनेस के विस्तार के लिए ब्रह्मम डिजिटल को 7011230466 पर संपर्क कर सकते है