main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
दादरी में जहां लगी सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति, उसी कालेज के सामने भाई बहन की को ट्रक ने कुचला
जीटी रोड पर मिहिर भोज कॉलेज जहां बीते दिनों सम्राट मिहिर भोज के अनावरण के बाद से विवाद थम नहीं रहा है के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को कुचल दिया हादसे में कैमरा ला गांव निवासी भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया ।
जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर मीर भोज कॉलेज के सामने रामवीर भाटी का पुत्र प्रिंस भाटी अपनी बहन श्रुति भाटी को डॉक्टर को दिखाने के लिए दादरी गया था जीटी रोड पर मेरे बोस कॉलेज के सामने जैसे ही वह पहुंचा उसकी बाइक को टक्कर ने टक्कर मार दी ट्रक लगने के बाद दोनों भाई बहन ट्रक के नीचे आ गए और और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई