श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने बिल्डर के द्वारा पेमेंट्स ना करने किया प्रदर्शन

प्रेस रिलीज़ । नोएडा वेस्ट की “श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी” में सुरक्षा गार्ड एवं हाउसकीपिंग स्टाफ को पिछले 2-3 महीनो से वेतन न मिलने के कारण “श्री ग्रुप बिल्डर” के खिलाफ सुरक्षा कर्मी पिछले लगभग 1 सप्ताह से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और इस तरह का प्रदर्शन हर महीने का एक नियम सा बन गया है क्योकी श्री ग्रुप बिल्डर कर्मचारियो का पेमेंट इसी तरह से हर माह रोककर रखता है और पेमेंट करने में देरी करता है
सोसाइटी के निवासी गौरव पटेल ने बताया कि आज सुबह अचानक से करीब 11 बजे सुरक्षा कर्मियों ने कार्य करने से इंकार कर दिया और सोसाइटी के तीनो गेट्स को निवासियो एवम विज़िटर्स को आने जाने के लिए बंद कर दिया जिससे सोसायटी के निवासियों को भारी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे सोसाइटी के 800 से ज्यादा परिवार अपने आप को ठगा हुआ और बंधक बनाने जैसा महसूस कर रहे हैं
सोसाइटी के निवासी मुकेश झा एवं विशाल आनंद ने बताया कि बेसमेंट में सीवेज पानी के लीकेज और जलभराव की समस्या भी पिछले 3 सालो से चली ही आ रही ही जोकि आज तक ना तो सही की गई एवम न ही सही करने के लिए बिल्डर के द्वारा कोई शूरुवात की गई जिस बजह से टावर्स का आधार कमजोर होता जा रहा है जोकि कभी भी गिर सकता है जिस बजह से हमेशा हजारो परिवार की जान का खतरा बना रहता है
सोसाइटी के निवासी पियूष शर्मा ने बताया कि लाखों रुपयों के बिजली बिल का भी भुगतान समय पर ना होने की बजह से हर माह एन.पी.सी.एल. वाले फ्यूज निकाल ले जाते है जिस बजह से दिन भर जेनरेटर बैक अप के द्वारा निवासियो को बिजली दी जाती है जोकि नॉर्मल पावर सप्लाई से कहीं ज्यादा महंगा होता है
सोसाइटी के निवासी मृगांक कुमार ने बताया कि सोसाइटी में आज तक क्लब, स्विमिंग पूल और जिम भी हैंडओवर नहीं किया गया है जबकि सोसाइटी में निवासी पिछले ४ सालो से रह रहे है और इन मूलभूत सुविधाओं की लिए हम निवासियों ने लाखो रूपए का पेमेंट सालो पहले ही कर दिया है
सोसाइटी के निवासी समीर कपूर ने बताया कि पिछले 3 माह से करीब 8 आवासीय टावरों की लिफ्ट्स खराब पड़ी ही जोकि लिफ्ट AMC के लाखों रुपये का भुगतान ना होने की बजह से पिछले 3 माह से सही नहीं की गई है और सभी निवासियों का आवागमन सिर्फ एक लिफ्ट से ही हो रहा हैं जिससे हमेशा यही डर लगा रहता है कि अगर ये लिफ्ट भी खराब हो गयी तो फिर क्या होगा,
सोसाइटी के निवासी राकेश कुमार, राज गौरव, रजनीश एवं अनुराग शरन ने बताया कि हम लोगो ने आज तक ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी, जिलाधिकारी महोदय, पुलिस कमिश्नर महोदय, फायर डिपार्टमेंट मिलाकर सभी जगह अपनी कंप्लेन कर दी लेकिन आज तक सारी की सारी समस्या जस की तस है कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है और ना ही किसी को 800 से ज्यादा परिवारों की कोई चिंता है और अब तो बस लगता है कि सभी बस किसी बड़ी घटना कर इन्तजार कर रहे है
डिस्क्लेमर : ये न्यूज सीधे प्रेस रिलीज से फीड की गई है, काउंटर जबाब के लिए सोसाइटी मेंटीनेंस को फोन किया गया मगर फोन नहीं उठा ।