फैक्टचेक : क्या धूममानिकपुर में दादरी विधायक तेजपाल को बैठने का स्थान ना देकर उनका अपमान किया गया

धूममानिकपुर में आज उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के साथ ही विवादों का भी नाता शुरू हो गया सबसे पहले खबर आई कि कार्यक्रम में बैठने वाली बुकलेट में दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री की जगह मुख्यमंत्री दर्शा दिया गया जिसके ऊपर आयोजको की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया

इस विवाद के होते होते सोशल मीडिया पर भाजपा के ग्रुप में एक नया विवाद चलने लगा जिसमें कुछ लोगों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर को कार्यक्रम में समुचित सम्मान ना मिलने का मुद्दा उठा दिया सोशल मीडिया पर आए पोस्ट में लिखा गया कि दादरी विधायक तेजपाल नागर शिक्षक हैं गुरु जी हैं और उनको शिक्षक सम्मान प्रोग्राम में ही बैठने के लिए उचित स्थान नहीं दिया गया जिसके बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपनी सीट दी और वहां से चले गए । कार्यक्रम को जाती विशेष का कार्यक्रम बता कर सवाल पूछे गए


इस खबर के आने के बाद एनसीआर खबर ने जो फैक्ट चेक किया तो पाया कि धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर दोनों ही विधायक एक साथ एक फ्रेम में आराम से बैठे हुए हैं, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के जल्दी जाने की बात भी उनके एक करीबी ने गलत बताते हुए कहा कि उनको एक दूसरे प्रोग्राम के लिए निकलना था इसलिए वह निकल गए उसका नाराजगी से कोई मतलब नहीं था

इसके बाद एनसीआर खबर ने इस मामले को लेकर सीधे दादरी विधायक तेजपाल नागर से बात की और उनका पक्ष जाना दादरी विधायक ने एनसीआर खबर को स्पष्ट किया कि यह सब अफवाहें हैं और विरोधियों की साजिश है उन्होंने बताया कि दरअसल कार्यक्रम में एक समय जिला पंचायत चेयरमैन अमित चौधरी जब आए तो उन्होंने अपनी सीट उनको इसलिए दी क्योंकि वह जिले के प्रथम नागरिक हैं और कार्यक्रम उनकी दादरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहा था इसलिए दादरी का विधायक होने के नाते उनका कर्तव्य था कि वह अपने यहां आने वाले हर मेहमान का स्वागत करें इसी बीच किसी ने तस्वीर खींच ली और इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । ऐसे में एनसीआर खबर के फैक्ट चेक में दादरी विधायक तेजपाल नागर के अपमान की सोशल मीडिया में छाई खबरें बेबुनियाद है