मथुरा पुलिस का प्रशंसनीय कार्य : बिकरू काण्ड में मथुरा निवासी शहीद जितेन्द्र पाल के नाम पर खोली चौकी
मथुरा पुलिस के कप्तान ने एक खास मिसाल पेश करी है जो बेहद प्रशंसनीय है. बिकरू काण्ड में मथुरा निवासी शहीद जितेन्द्र पाल के माता-पिता के कर कमलों से थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत “शहीद जितेन्द्र पाल मण्डी पुलिस चौकी” का उद्घाटन कराया गया एवं इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा डॉ गौरव ग्रोवर जी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
आपको बता दें माथुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एक बेहद संजीदा व सुलझे हुए अधिकारी है व उनकी कार्यशैली हमेशा एक उदाहरण पेश करती है ।