main newsउत्तर प्रदेशएनसीआरदिल्लीभारतलखनऊ

सावधान : टिकट दिलाने और संगठन में पद के लिए भाजपा में घूम रहे है दलाल, सुनील बंसल से शिकायत करने पर खुली विष्णु बाबू दिवाकर की पोल

देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी में पद दिलवाने के नाम पर नेताओं के साथ ही धोखेबाजी हो रही है इस तरीके की बातें सुनने में अजीब लग रही होंगी मगर यह सच है और इसका खुलासा हुआ मेरठ की शास्त्री नगर की रहने वाली पूजा बंसल के द्वारा सुनील बंसल से शिकायत करने के बाद । बाद में पूजा ने कानपुर जाकर पुलिस में एफआईआर करवाई और प्रेस कान्फ्रेस में सारा सच बताया।

विष्णु दिवाकर को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करती पूजा बंसल

भाजपा उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य और  मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी पूजा बंसल अपनी ही पार्टी के एक नेता से ठगी गईं। पूजा ने पार्टी में पद पाने के लिए बीजेपी के ही एक तथाकथित नेता को 25 लाख रुपए देने की शिकायत भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल से की तो सुनील बंसल ने जो कहा उसे सुनकर पूजा बंसल के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। सुनील बंसल ने कहा “बहन जी आप कहां उस ठग के चक्कर में फस गई। उसे तो मैं लोकसभा चुनाव से पहले ही ठगी के मामले में जेल भिजवा चुका हूं।

पूजा के अनुसार अपने आप को आरएसएस का नेता बताने वाले कानपुर सीढी इटारा गांव निवासी विष्णु बाबू दिवाकर ने उनसे 25 लाख रुपए चेयरमैन बनवाने के नाम पर की गई। पूजा के मुताबिक इसके लिए उसने विष्णु को 20 लाख रुपए कैश दिए और 5 लाख चेक से दिए। वर्षों से वह पूजा को विश्वास में लेता रहा तथा कहता रहा कि उसका काम हो जाएगा। लेकिन जब नहीं कुछ हुआ तो उन्होंने सुनील बंसल से शिकायत की । बताया जा रहा है कि विष्णु बाबू अब तक 35 लोगो को ठग चुका है ।

भाजपा में घूम रहे और कितने विष्णु बाबू ?

हालांकि पूजा की शिकायत पर कानपुर पुलिस ने विष्णु बाबू दिवाकर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है लेकिन सवाल यह है उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले एक केस के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी में यह सवाल खड़ा हो गया है कि ऐसे कितने और दलाल भाजपा में लोगों को टिकट दिलवाने या चेयरमैन बनवाने या किसी संगठन का हिस्सा बनवाने के लिए घूम रहे हैं बीते 7 सालों में लगातार भाजपा से जुड़ने वालों की संख्या बढ़ी है और सभी की महत्वाकांक्षा हैं भाजपा में पद पाना या टिकट पाना हो चुकी हैं और इस को हासिल करने के लिए यह लोग 25 से ₹50 लाख तक ऐसे ही देने को तैयार है। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनावो में भी यूपी भारी लेन देन के समाचार आए थे लेकिन कोई भी इसको खुलकर स्वीकार करने को तैयार नहीं था

ऐसे में साफ-सुथरी राजनीति का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी में संगठन के स्तर पर इस तरीके की पैसे का लेन देन सामने आने पर यह लग रहा है कि पार्टी विद डिफरेंस का नारा लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी में भी सब कुछ ठीक नहीं है लोगों के अनुसार विष्णु दिवाकर कई क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ अपने फोटो खिंचवा के रखता था और उनके संपर्क में भी था तो कई लोगों के अनुसार आजकल राजनीति में कई नेता खुद ही ऐसे लोग खड़े कर देते हैं जो पीछे से पैसे लेते रहते हैं और तब काम होते हैं

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भाजपा के कई नेताओं विष्णु बाबू दिवाकर को श्री राम जी मंदिर के लिए जमा किया गया पैसा भी दे दिया है जिस में सबसे ऊपर नाम राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा का आ रहा है जिन्होंने सवा लाख विष्णु बाबू दिवाकर को दिए है इसके अलावा सविता तोमर समेत ने भी सवा लाख तो कई भाजपा नेताओं ने भी उसको श्री राम मंदिर का चंदा दिया है

फिलहाल, विष्णु बाबू दिवाकर का पूरा कच्चा चिट्ठा सामने आने के बाद भाजपा उससे पल्ला झाड़ती हुई दिख रही है। कानपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा में उसका कोई पद नहीं है। 

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button