
केपटाउन सोसायटी सेक्टर 74 नोयडा में लंबित 1700 से अधिक फ्लैट की रजिस्ट्री के विषय पर उo प्रo रेरा ऑनलाइन सुनवाई की। इस सुनवाई में केपटाउन के लगभग 50 फ्लैट मालिक बिल्डर सुपरटेक के प्रतिनिधि, केपटाउन ऐ ओ ऐ अध्यक्ष अरुण शर्मा और 3 RERA अधिकारी उपस्थित थे। RERA अधिकारियों ने फ्लैट मालिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सुपरटेक के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
AOA अध्यक्ष अरुण शर्मा, फ्लैट मालिक शशि शर्मा, राजीव रस्तोगी, मेजर जनरल रैना और नरेश दुआ ने बिल्डर और नोयडा प्राधिकरण द्वारा बिना कारण रजिस्ट्री रोकने से होने वाली मानसिक पीड़ा को विस्तार से बयान किया। अरुण शर्मा ने बताया कि 1700 फ्लैट मालिकों ने एक एक पैसे का भुगतान बिल्डर की किया हुआ है फिर उनकी रजिस्ट्री रोककर उनको मालिकाना हक से वंचित रखना नैतिक और कानूनी रूप से अवैध और मानसिक एव आर्थिक शोषण है।
प्राधिकरण अपने बकाया की वसूली के लिए बिल्डर की निजी या अन्य संपत्ति को बंधक बनाए पर केपटाउन में रुकी हुई रजिस्ट्री यथा शीघ्र शुरू की जाएँ।
RERA अधिकारियों ने बिल्डर की कड़ी फटकार लगाते हुए लिखित में समयबद्ध कार्यक्रम प्रस्तुत करने को कहा है। और साथ में फ्लैट मालिकों को अपनी सभी समस्याओं को विस्तृत रूप से लिखकर AOA के माध्यम से RERA तक पहुँचाने के लिए कहा है।
अंत में केपटाउन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने RERA के अधिकारियों का धन्यवाद किया और अपील की कि केपटाउन में 1700 फ्लैट की लंबित रजिस्ट्री यथा शीघ्र कराएं।