उत्तर प्रदेश के 16 नगरों में रामायण कान्क्लेव ‘जन-जन में राम’ इस माह से

प्रदेश के 16 नगरों में रामायण कान्क्लेव ‘जन-जन में राम’ इस माह से
दो-दो दिवसीय आयोजन में होंगे भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन पर आधारित विविध कार्यक्रम
सांस्कृतिक उत्सव, संगोष्ठी में होगी ढाई हजार से अधिक संस्कृतिकर्मियों की भागीदारी
लखनऊ। पर्यटन विभाग की महत्वपूर्ण योजना रामायण कान्क्लेव के संबंध में बुधवार को माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति, पर्यटन, प्रोटोकाल एवं धर्मार्थ कार्य विभाग डॉ.नीलकंठ तिवारी ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में 16 नगरों में आयोजित होने वाले रामायण कान्क्लेव की रूपरेखा तय की गई। योजना के अन्तर्गत हर नगर में दो दिनों के उत्सव में संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिताओं के आकर्षक कार्यक्रम होंगे। इस उत्सव श्रृंखला को ‘जन-जन में राम’ का नाम दिया गया है जिसमें स्थानीय रूप से आयोजन के अतिरिक्त आनलाइन प्रसारण की व्यवस्था भी होगी। उत्सव में ढाई हजार से अधिक विद्वानों, कलाकारों, संस्कृतिकर्मियों की भागीदारी होगी।
बैठक में डॉ. तिवारी ने कहा कि इस माह से प्रदेश के 16 नगरों में दो-दो दिवसीय ‘जन-जन में राम’ रामायण कान्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जो अगले माह तक चलेगा। इन नगरों में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या सहित गोरखपुर, वाराणसी, चित्रकूट, श्रृंगवेरपुर, बिठूर (कानपुर), मथुरा, बरेली, मेरठ, ललितपुर, सहारनपुर, बलिया, बिजनौर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजियाबाद शामिल हैं जबकि इस उत्सव श्रृंखला का समापन लखनऊ में होगा। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन के अयोध्या मे होगा