गूगल आपकी बातो को सुन रहा है जी हां ये बात सच है और गूगल के अधिकारी भी आपकी रिकार्डिंग सुनते है । ये बातें गूगल के अधिकारियों ने भारत में नए आईटी नियमों के लिए सोशल मीडिया कंपनी से बातचीत कर रही संसदीय समिति से कही। गूगल के अधिकारियों ने माना कि वो बातें सुनते है हालांकि उन्होंने कहा कि वो संवेदन शील बातो को नहीं सुनते है लेकिन संवेदनशील का चुनाव कैसे करते है पर वो चुप हो गए
गूगल के सुनने के बाद भारत में मचा हड़कंप
इस जानकारी के बाहर आते ही भारत में हड़कंप मच गया है दरअसल नए आईटी नियमों के चलते संसदीय समिति सभी सोशल मीडिया कंपनियों के अधिकारियों के साथ जवाब तलब कर रही है इसी बातचीत के दौरान कल गूगल किए अधिकारियों ने यह माना कि गूगल आपकी बात सुनता है ऐसे में भारत के अंदर प्राइवेसी को लेकर सजग लोगों में हड़कंप मच गया है । लोगो को एक बार फिर से बेस फोन की याद आने लगी है । सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार का कहना है कि गूगल जैसी कंपनियां बाद में लोगो की बातों का नाजायज फायदा उठा सकती है और सरकार को इसको लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए ।