ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1 सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने बच्चो को घेरा, 1 को लगी चोट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज वन सोसाइटी में बुधवार को आवारा कुत्तों ने छोटे मासूम बच्चों पर हमला कर दिया जिसमे एक बच्ची को चोट आई है हालांकि पास खड़े गार्ड ने उस समय बच्चो को बचा लिया। जानकारी के मुताबिक सोसायटी के टावर भी लाइन में रहने वाले राजेंद्र दवे रोजाना की तरह अपने बच्चों के साथ घूम रहे थे इसी दौरान वह किसी काम से दुकान पर चले गए तभी सोसाइटी में घूम रहे लावारिस कुत्तों ने बच्चों की हवेलियां सोसाइटी में घूम रहे गार्डों ने बच्चों को बचाया इस दौरान बच्ची के गिर जाने से बच्ची को चोट लग गई
दरअसल इकोविलेज वन सोसाइटी में आवारा कुत्तों पर कोई नियंत्रण नहीं है इसको लेकर कई बार लोग शिकायत कर चुके हैं मगर सोसाइटी सिक्योरिटी और अथार्टी प्रशासन दोनों ही इस पर आंख बंद कर लेते है । लोगों को डर रहता है कि अगर वह कुछ करेंगे तो मेनका गांधी और उसके समर्थक उनको जेल भिजवा देंगे पुलिस भी ऐसे मामलों में लोगों को ही शांत रहने की बात कहती है
मेनका गांधी से घबराते है पुलिस और अथार्टी के अधिकारी
जिले में मेनका गांधी का इतना डर है कि पुलिस और अथॉरिटी के लोग इन मामलों पर कोई भी कार्यवाही करने से बचते हैं जानकारों की मानें तो मेनका गांधी के फोन कभी भी लोगों के पास आ जाते हैं और उनकी भाषा बहुत निम्न स्तरीय होती है 2 दिन पहले ही मेनका गांधी ने एक वेटरनरी डॉक्टर को जिस अभद्र भाषा में बात की उसके बाद पूरे देश के वेटरनरी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और उन्होंने मिलकर जाने के खिलाफ 23 जून को काला दिवस भी मनाया