सीबीआई ने कुण्डा के विधायक व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है.
इसके लिए राजा भैया को नोटिस भी जारी कर दी गयी है. सीबीआई ने भेजे गये नोटिस में कहा है कि वह एक हफ्ते के भीतर जांच एजेंसी के कैम्प कार्यालय में हाजिर हों.
राजा भैया के करीबियों पर कसते शिकंजे को देखते हुए पहले से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि राजा भैया को कभी भी पूछताछ के लिए सीबीआई तलब कर सकती है.
आखिरकार सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुला ही लिया है.
इसके पूर्व सीबीआई टीम के समक्ष बाबागंज के निर्दलीय राजा भैया समर्थक विधायक विनोद कुमार सरोज कैम्प कार्यालय में पूछताछ को पहुंचे, जहां टीम के सवालों से उनके चेहरे पर सिकन छायी रही.
साथ ही टीम ने गांव के आधा दर्जन लोगों को बुलाकर भी हत्याओं की कड़ियों को जोड़ा.
पवन की तहरीर में विधायक के मोबाइल से धमकी देने तथा सच्चाई को दबाने की शिकायत के आधार पर टीम ने उनसे कॉल डिटेल के आधार पर घंटों पूछताछ की.
विधायक के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव से लगातार दो दिनों तक सीबीआई टीम पूछताछ कर चुकी है. सुबह ही बलीपुर गांव गयी टीम ने दर्जन भर ग्रामीणों से पूछताछ की.
राजा भैया को क्लीनचिट
सूत्रों ने कहा कि डीएसपी की हत्या में विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की कथित संलिप्तता के बारे में उन्हें अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.
परोक्षरूप से देखा जाए तो सीबीआई ने शुरुआती जांच में पूर्व मंत्री राजा भैया को एक प्रकार से क्लीन चिट दे दी है.
सीबीआई के मुताबिक अभी इस स्तर पर कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता और टीम मामले को सुलझाने के लिए अब भी हरसंभव साक्ष्य की तलाश में है.