main newsएनसीआरनोएडा

महागुन AOA और दुकानदारों के बीच विवाद में नोएडा के कांग्रेस युवा नेता अनिल यादव ने सुनी दुकानदारों की समस्याएं

कई महीनों से चल रहा महागुन AOA एवं दुकानदारों के बीच का विवाद अब राजनीतिक विवाद की तरफ जाता दिख रहा है । गौतम बुध नगर में कांग्रेस के युवा नेता अनिल यादव महागुन मार्ट के दुकानदारों के निमंत्रण पर उनके उत्पीड़न की समस्या एवम आक्रोश को सुनने पहुंचे ।

महागुण मार्ट दुकान एसोसिएशन (पंजीकृत) एवम volunteers7x के अध्यक्ष अजय पांडेय ने बताया कि कैसे बिजली विभाग एवम नोएडा ऑथिरिटी कब आदेशों के विपरीत बिजली के मीटर से अवैध वसूली हो रही है । उपाध्यक्ष कविता हेडा और सचिव एकता गुप्ता ने आरोप लगाया कि रह रह के सोसाइटी की AOA के द्वारा गार्ड्स को भेजकर दुकानदारों को धमकियां भी दी जाती हैं । इस तरह तरह के उत्पीड़न से व्यापारियों में बहुत रोष है एवं कोरोना काल में हुए बेहद नुकसान से निराशा भी है । इन दुकानदारों में बहुत सारे डॉक्टर , महिला उद्यमी , स्टार्टअप एवं युवा व्यवसायी है जो सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही ना होने से बेहद हताश हैं ।

सह सचिव वैभव ने कांग्रेस नेता को बताया कि इसकी शिकायत नोएडा के भाजपा विधायक पंकज सिंह, जिला मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट , पुलिस कमिश्नर, ceo नोएडा ऋतु महेश्वरी से भी की जा चुकी है किंतु इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है । जबकि इन दुकानों के रखरखाव का दायित्व यूपी अपार्टमेंट एक्ट 2016 के हिसाब से इनकी अपनी संस्था के पास हो सकता है कांग्रेस नेता ने दुकानदारों को उनकी मांग को लेकर प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया । उन्होंने इस मामले पर लोकतांत्रिक तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस और जनता के बीच में जाकर लड़ाई लड़ कर इस प्रकरण में समाधान की बात भी कही।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button