महागुण मॉडर्न,अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-२, केपटाउन नोएडा में सशुल्क वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन

महागुण मॉडर्न AOA द्वारा सोसायटी के क्लब में सोमवार को सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक कोरोना से बचाव हेतु कोविशील्ड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया. वैक्सिनेशन के लिए AOA ने निवासियों का पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया था।18 वर्ष से ऊपर के 570 निवासियों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली अथवा दूसरी डोज लगाई गई । इस वैक्सिनेशन कैम्प के आयोजन के लिए AOA के सदस्य अमरबीर सिंह, श्वेता गुप्ता, त्रिवेंद्र चौहान, गुरप्रीत सिंह, रवित सिंह तथा सचिव मृदुल भाटिया के सामूहिक प्रयासों के लिए श्री विजय भूटानी, कौशल मेहता तथा अन्य सभी निवासियों ने धन्यवाद दिया
अपनी राय वोट कर जरूर देंआज का पोल : क्या कोरोना की तीसरी लहर की भविष्यवाणी को देखते हुए यूपी में चुनाव 2 साल के लिए टाल देने चाहिए ?@myogiadityanath @yadavakhilesh @SanjayAzadSln @Mayawati @priyankagandhi @narendramodi @ceoup @SpokespersonECI @BJP4India @INCIndia
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) June 1, 2021
रविवार को अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-२ सेक्टर 78 में कैलाश हॉस्पिटल की ओर से कोविदशील्ड वैक्सीन का पेड कैम्प का आयोजन किया गया। सोसाइटी निवासी शिव मोहन भारद्वाज ने बताया कि इस वैक्सीन कैम्प में 127 लोगो ने वैक्सीन लगवाई।
नोएडा की सबसे बड़ी सोसायटी केपटाउन सेक्टर 74 के क्लब 2 पर रविवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कोरोना से बचाव हेतु कोविशील्ड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में 360 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण कैम्प के आयोजन के लिए लोगों ने AOA और टीकाकरण में सहयोग देने वाले स्वयं सेवकों जैसे सचिन सिंगला, गिरीश सिंगल, भूपेंद्र, कृष्णा शर्मा, प्रवीण, यश रावत का आभार व्यक्त किया।
