देर रात आई तेज आंधी ने दिल्ली नोएडा में लोगो को डराया, कई जगह पेड़ गिरे
दिल्ली एनसीआर में देर रात आई आंधी तूफान बारिश ने लोगों को डरा दिया लगभग 2 घंटे तक चले इस तूफान में शहर में कई पेड़ गिर गए हैं कई जगह लोगों ने प्रशासन से पेड़ों को हटवाने के लिए रिक्वेस्ट की है । लोगों के अनुसार लगातार 2 घंटे तक तेज बारिश होती रही
नोएडा के आम्रपाली जोडियक में रहने वाली औरतें चतुर्वेदी ने लिखा कि इससे ज्यादा डरावना तूफान उन्होंने कभी नहीं देखा । नोएडा में कई जगह इस तूफान के कारण नुकसान होने की खबर है
वही ग्रेटर नोएडा के राजेश भाटी ने लिखा कि सेक्टर स्वर्ण नगरी में रात में जो आंधी आई थी सेक्टर के अंदर काफी पेड़ टूट गए हैं और बिजली के पोल भी इनके साथ जमीन पर गिर गए हैं इन पेड़ों के साथ नीचे टूटे हुए पड़े हैं हमने कितनी बार प्राधिकरण में कहा था कि इन पेड़ों की छंटाई होना बहुत जरूरी है लेकिन आज तक इन पेड़ों की चटाई नहीं हुई है यह पेड़ बहुत ही कमजोर हैं और यह रात में पूरे जमीन से उखड़ करके काफी ब्लॉकों के रास्ते तक जाम कर दिए हैं सेक्टर के लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे मेरा संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी इन पेड़ों को हटाया जाए
दरअसल दिल्ली एनसीआर में इस सप्ताह मौसम में कई बदलाव देखेंगे मौसम विभाग के अनुसार 3 दिन तक धूल भरी आंधी चलेंगी और बारिश भी पड़ेगी जिसके कारण लोगों को तेज गर्मी से तो राहत मिलेगी ।
मौसम विभाग के अनुसार ही पहली बार है कि सफदरजंग केंद्र पर प्री मानसून अवधि में लू दर्ज नहीं की गई है मौसम विभाग की।माने तो इसे पश्चिमी विक्षोभ के पारे को नियंत्रित रखा है वही चक्रवाती तूफान के कारण रिकॉर्ड बारिश भी हुई है