उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक कोरोना में अपने पुत्र की मृत्यु की एफआइआर दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रहे है मगर अब तो तक मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री और जिलाधिकारी से गुहार लगाने के बावजूद वह अपने पुत्र के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की एफ आई आर नहीं लिखा पा रहे हैं
मामला जनपद हरदोई की संडीला विधानसभा का है । जानकारी के अनुसार संडीला से भाजपा के विधायक राजकुमार अग्रवाल के पुत्र आशीष अग्रवाल उम्र लगभग 30 वर्ष, कोरोना के कारण आई एम रोड स्थित अथर्व हॉस्पिटल में एडमिट थे जहां पर ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।
विधायक का आरोप है कि परिवार वाले ऑक्सीजन का भरा हुआ सिलेंडर लेकर हॉस्पिटल के बाहर बैठे रहे काफी अनुनय विनय करने के बाद भी हॉस्पिटल वालों ने ऑक्सीजन नहीं ली।
भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल एफ आई आर दर्ज कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लगभग 1 माह बीत जाने के बाद भी हॉस्पिटल वालों के एफ आई आर दर्ज नहीं करा पाए हैं।