नोएडा में कोविड प्रोटोकाल के उलंघन में किला प्रशासन अब कार्यवाही कर रहा है । जिला मलेरिया अधिकारी गौतम बुध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलम पैथोलॉजी लैबोरेट्री ए-78 तहखाना तल सेक्टर 49 नोएडा के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मंगलम पैथोलॉजी लैब को नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि मंगलम पैथोलॉजी लैब 3 दिन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दे सकते हैं अन्यथा की स्थिति में इनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आपको बता दें कि कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्यवाही कर रहे है