योगी इन नोएडा : क्या इस बार सीएमओ दीपक ओहरी का नंबर है ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के अपने औचक निरीक्षण दौरे पर आ चुके हैं उन्होंने सेक्टर 37 बोटैनिकल गार्डन स्थित हेलीपैड पर उतर कर सीधे पत्रकारों के लिए बने वैक्सीन सेंटर का की तरफ रुख किया जहां उन्होंने पत्रकारों के वैक्सीनेशन को देखा है दर् असल नोएडा में पत्रकारों को लेकर एक अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने पर भी काफी विवाद लोगों ने आरोप लगाया है कि जहां यहां पर आम आदमी को टीका नहीं मिल पा रहा है वही इस तरह के विशेष आयोजन किए जा रहे हैं
इसके बाद वह सेक्टर 16 स्थित एनटीपीसी के दफ्तर में जा रहे हैं जहां उनकी मुलाकात नोएडा के जनप्रतिनिधियों व्यापारियों और समाजसेवियों से होनी है
ऐसे में नोएडा के लोगों की मांग पर क्या इस बार नोएडा के सीएमओ दफ्तर दीपक ओहरी को हटाया जा सकता है इस बात की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं सोशल मीडिया पर लगातार सीएमओ के व्यवहार को लेकर आवाजें उठती रही हैं मीडिया में भी बीते दिनों सीएमओ के रूखे व्यवहार की खबरें आई। जिला अस्पताल में महिलाओं के द्वारा उनके पांव छूने के वीडियो और विवाद भी सामने आए थे। गौतम बुध नगर जिले के गांव में लगातार कोरो ना को लेकर उदासीनता पर भी सीएमओ के ऊपर सवाल उठे हैं । सर दो-तीन दिन पहले जब मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन की आहट शुरू हुई तब अधिकारियों ने गांव की तरफ रुख किया
वहीं विपक्ष भी बीते दिनों नोएडा में हुए अव्यवस्थाओं के लिए आवाज खाता रहा है ऐसे में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद लोगों को लग रहा है कि कम से कम जिले में किसी बेहतर सीएमओ के आगमन से ही सारी अवस्थाएं कंट्रोल की जा सकेंगी ।
AD#FamilyDay offer:
— Brahmam Digital : MakeYourBusinessDigitallyStrong (@BrahmamDigital) May 15, 2021
Website design @5999 only
WordPress CMS
Domain name and hosting free for 2 years.
Free Website submission on 100 Search Engine
Offer till Sunday 16 May 2021
Call 7011230466
@ashubhatnaagar #business #DigitalMarketing #DigitalTransformation #BrahmamDigital
वहीं कुछ लोगो ने इस पूरे दौरे में नेताओ और अधिकारियों के द्वारा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलने हैं देने के आरोप लगाए हैं जो सरकार का गुलाबी चेहरा दिखा सके ऐसे ही एक यूजर ने लिखा इतना सरल नहीं है म० मुख्यमंत्री जी से मिलना केवल विशेष अतिथि से ही मिलेंगे, जब ही तो लोग बोलेंगे जनपद में सब कुछ ठीक है अगर हम आप जैसे लोग मिलेंगे तो अधिकारी चिंता के सागर डुब जाएंगे इस लिए आंकड़े सब गुलाबी है तुम्हारे दावे सब किताबी है
