एनसीआरगाजियाबादग्रेटर नॉएडानोएडा

योगी इन नोएडा : क्या इस बार सीएमओ दीपक ओहरी का नंबर है ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के अपने औचक निरीक्षण दौरे पर आ चुके हैं उन्होंने सेक्टर 37 बोटैनिकल गार्डन स्थित हेलीपैड पर उतर कर सीधे पत्रकारों के लिए बने वैक्सीन सेंटर का की तरफ रुख किया जहां उन्होंने पत्रकारों के वैक्सीनेशन को देखा है दर् असल नोएडा में पत्रकारों को लेकर एक अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने पर भी काफी विवाद लोगों ने आरोप लगाया है कि जहां यहां पर आम आदमी को टीका नहीं मिल पा रहा है वही इस तरह के विशेष आयोजन किए जा रहे हैं

इसके बाद वह सेक्टर 16 स्थित एनटीपीसी के दफ्तर में जा रहे हैं जहां उनकी मुलाकात नोएडा के जनप्रतिनिधियों व्यापारियों और समाजसेवियों से होनी है

ऐसे में नोएडा के लोगों की मांग पर क्या इस बार नोएडा के सीएमओ दफ्तर दीपक ओहरी को हटाया जा सकता है इस बात की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं सोशल मीडिया पर लगातार सीएमओ के व्यवहार को लेकर आवाजें उठती रही हैं मीडिया में भी बीते दिनों सीएमओ के रूखे व्यवहार की खबरें आई। जिला अस्पताल में महिलाओं के द्वारा उनके पांव छूने के वीडियो और विवाद भी सामने आए थे। गौतम बुध नगर जिले के गांव में लगातार कोरो ना को लेकर उदासीनता पर भी सीएमओ के ऊपर सवाल उठे हैं । सर दो-तीन दिन पहले जब मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन की आहट शुरू हुई तब अधिकारियों ने गांव की तरफ रुख किया

वहीं विपक्ष भी बीते दिनों नोएडा में हुए अव्यवस्थाओं के लिए आवाज खाता रहा है ऐसे में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद लोगों को लग रहा है कि कम से कम जिले में किसी बेहतर सीएमओ के आगमन से ही सारी अवस्थाएं कंट्रोल की जा सकेंगी ।

AD

वहीं कुछ लोगो ने इस पूरे दौरे में नेताओ और अधिकारियों के द्वारा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलने हैं देने के आरोप लगाए हैं जो सरकार का गुलाबी चेहरा दिखा सके ऐसे ही एक यूजर ने लिखा इतना सरल नहीं है म० मुख्यमंत्री जी से मिलना केवल विशेष अतिथि से ही मिलेंगे, जब ही तो लोग बोलेंगे जनपद में सब कुछ ठीक है अगर हम आप जैसे लोग मिलेंगे तो अधिकारी चिंता के सागर डुब जाएंगे इस लिए आंकड़े सब गुलाबी है तुम्हारे दावे सब किताबी है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button