कोरोना वैक्सीन के लिए लाइन में लगे भाजपा नेता रवि भदौरिया का मजाक उड़ाना सामाजिक संस्था को पड़ा महंगा

कोरोना के दौर में जहां लोग एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में राजनीतिक कम होने का नाम नहीं ले रही है ग्रेटर नोएडा वेस्ट वेलफेयर एसोसिएशन नाम की एक संस्था ने ट्विटर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया के कोरोना वैक्सीन के लिए लाइन में लगे होने का फोटो डालकर मजाक उड़ाते हुए कहा कि बिसरख में वैक्सीन के लिए घण्टो इंतज़ार करना पड़ रहा है और नही है कोई व्यवस्था । स्लॉट बुकिंग करने के बाद भी नही मिल पा रही है वैक्सीन #vaccine बिसरख के जीवन दाता भी लाइन में लगे है
जिसके बाद रवि भदौरिया ने पलटवार करते हुए कहा मैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट भाजपा का अध्यक्ष हूँ या कोई अन्य नागरिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के… सबको लाइन में लगकर ही वैक्सीन लगवानी है। हम संघ के स्वयंसेवक रूप में किसी भी प्रकार के वीआईपी कल्चर से दूर रहते हैं।
वहीं संस्था को यूजर्स के भी जवाबों से शर्मिंदगी महसूस हो रही है अभिनव त्यागी नाम के युवक ने लिखा आईफोन खरीदने के लिए लोगों को लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ता है और मिल भी नहीं पाता है वैक्सीन लाइन में लगकर नहीं लगवाने चाहिए क्या
आशुतोष भटनागर नामक यूजर ने लिखा इनको वैक्सीन भी ट्विटर पर चाहिए लाइन में भी लगना नहीं चाहते ।
भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने एनसीआर खबर से बातचीत में बताया क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता ही कोरोना के दौरान नियमों का पालन कर रहे हैं और लोगों को मदद कर रहे हैं ऐसे में तमाम विपक्ष सोशल संस्थाओं का टैग लगाकर भाजपा की आलोचना में लगे हैं लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि भाजपा पुरानी सरकारों की तरह वीआईपी कल्चर में विश्वास नहीं करती है और ना ही हमारे यहां नेता अधिकारियों और संस्थाओं पर गुंडागर्दी करके लाभ लेते हैं ऐसी ही हरकतों के कारण प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा को सत्ता दी थी ऐसे में इन लोगों की हताशा संभावित है
मैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट भाजपा का अध्यक्ष हूँ या कोई अन्य नागरिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के… सबको लाइन में लगकर ही वैक्सीन लगवानी है। हम संघ के स्वयंसेवक रूप में किसी भी प्रकार के वीआईपी कल्चर से दूर रहते हैं। https://t.co/lPJGMGB1Iz
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) May 11, 2021
