ग्रेटर नोएडा वेस्ट के खैरपुर गुर्जर गांव में कोरोना ने मचाया कोहराम, बीते 20 दिन में लगभग हुई 25 मौत
गौतम बुध नगर के खैरपुर गुर्जर गांव में अब हालात भयावह हो गए हैं गांव वालों के अनुसार बीते 20 दिन में लगभग यहां 25 के करीब लोगों की मृत्यु हो गई है जिसमें अधिकतर लोग कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं
गांव के ही समाजसेवी संजय भाटी के अनुसार इस समय लगभग पूरा गांव भी संक्रमित लग रहा है । कई लोग तो अस्पताल तक जा भी पा रहे हैं मगर बहुत से लोग अस्पताल जाने से पहले ही मौत के शिकार हो गए कई लोगों की ऑक्सीजन कम होने से मौत हुई है जबकि कई लोगो की मृत्यु बुखार आने के बाद हुई है
गांव वालों ने सरकार से गांव में प्रॉपर sanitization कराने की मांग की है इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं और टेस्टिंग कराने की भी मांग की है संजय भाटी ने बताया कि उन्होंने इस बात के लिए प्राधिकरण को भी पत्र लिखा है और वह प्रशासन से भी मांग कर रहे हैं कि गांव में कोरोना की स्थिति को जल्द से जल्द देखा जाए ।
