कोरोना से नोएडा प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर समेत कई की मृत्यु
कोरोना से लगातार लोगो मे संक्मरण जारी है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 1761 लोगो को संक्मरान हुआ जबकि 11 की मृत्य हो गई हालांकि लोगो का ठीक होने की दर भी बड़ी है
वही मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी लगातार मृत्यु हो रही है। मंगलवार को जल विभाग में तैनात एक जेई समेत कुछ और कर्मचारियों की मौत हो गई।
नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग में तैनात संदीप गर्ग उम्र 40 वर्ष की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई। इनके अलावा उधानकर्मी जगन सिंह उम्र 37वर्ष की भी कोरोना से मौत हो गई।
उद्यान विभाग में ही कार्यरत स्नेहलता की मौत हो गई। इनकी दो दिन पहले रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन हार्ट अटैक से मौत हो गई।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग में तैनात बाबूराम, वर्क सर्किल-8 के मैनेजर नबाव सिंह, सीईओ के पीए अरविंद यादव के पिता, सीईओ के निजी सचिव के पिता और जल विभाग में कार्यरत मैनेजर एपी वाष्णेय की पत्नी की कोरोना के कारण पिछले मौत हुई है।
