नोएडा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने निजी अस्पतालों द्वारा मरीज के रिश्तेदारों से ऑक्सीजन अरेंज करने की प्रेक्टिस को रोकने को कहा है। दर असल बीते कई दिनों से लगातार कोरो ना से पीड़ित मरीजों के रिश्तेदारों को अस्पतालों में ऑक्सीजन ना होने की बात कहकर लौटा दिया जाता था या फिर अस्पताल मरीज के रिश्तेदारों से ऑक्सीजन सिलेंडर अरेंज करने की बात कहकर उनको एडमिट कर रहे थे जिससे तमाम विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो रही थी जिसके बाद सीएमओ ने एक्शन लिया है
इसी के साथ कोविड-19 को लेकर आज गौतम बुद्ध नगर के लिए अच्छी खबर है। अधिकारियों के सघन प्रयास के परिणाम स्वरुप आज 1712 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर अपने अपने घर पहुंचे हैं।
जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने सभी जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिक अपना मनोबल बढ़ाकर रखें।
जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी नागरिकों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निरंतर युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।