main news
आज तक के न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना वायरस के चलते हुए थे एड्मिट
मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मृत्यु होने की खबर आ रही है।सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, ‘अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है…। ॐ शान्ति।’