गौतम बुद्ध नगर में बेटे 24 घंटे में 971 नए मरीज संक्रमित मिले है । प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार12 मरीजों की मौत हुई है जिले में अब तक कुल 181की मृत्यु हो चुकी है । आज 361 मरीजों को ठीक करके घर भेजा गया है।
वहीं ग्रेटर नोएडा की निराला एस्टेट सोसाइटी में अभी तक 98 कोरोना संक्रमित मिल चुके है । सोसाइटी के लोगो के अनुसार 10 लोगो की मृत्यु हो चुकी है ।