वीवीआई पी कोरोना: इलाज के बिना शहर में आम आदमी की सांस टूट रही, ओमर अब्दुला के रिश्तेदार के लिए गौड़ सिटी टीम पहुंचने पर सोशल मीडिया पर जनता ने उठाये सवाल
गौतम बुध नगर में ट्विटर पर आज लोगो के सब्र का बाँध टूट गया जब बड़े कश्मीरी राजनैतिक घराने से सम्बन्ध रखने वाले ओमर अन्दुल्ला के एक रिश्तेदार को इंजेक्शन देने के लिए प्रशासन ने पूरी टीम भेजने का ट्वीट किया I असल में ट्विटर पर ओमर अब्दुल्ला ने लिखा कि उनके मामाजी गौड़ सिटी में कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें इंजेक्शन देना है जिसके बाद गौतम बुध नगर प्रशासन ने ज़बाब दिया कि उनके लिए टीम भेजी जा रही है

परुषोत्तम सती नामक यूजर ने लिखा आज तक किसी आम आदमी के ट्वीट पर तो आपने कोई टीम नहीं भेजी फिर इस समय कहां से आई? भेदभाव क्यों? DM, CMO, SDM, Nodel Officer आम जनता के लिए क्यों नहीं हैं नीचे आम आदमी का गुस्सा उनके शब्दों में देखिये
शर्मनाक!@DeptGbn आज तक किसी आम आदमी के ट्वीट पर तो आपने कोई टीम नहीं भेजी फिर इस समय कहां से आई? भेदभाव क्यों?
— Purushotam Sati (@purushotamsati) April 25, 2021
DM, CMO, SDM, Nodel Officer आम जनता के लिए क्यों नहीं हैं@ChiefSecyUP उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो दूसरे योग्य को जिम्मेदारी दें@myogiadityanath @PMOIndia @nbhooshan https://t.co/jWaRIh4OzA
@cmogbnr @dmgbnagar @diogbn यह मेडिकल टीम कहाँ से भेजी गयी, इसकी जानकारी उपलब्ध कराएँ और यह भी बताएँ यह टीम के जाने से किसी स्वास्थ्य केंद्र अथवा अस्पताल में कितने आम जनता को इलाज से मरहूम रखा गया? कोरोना टेस्टिंग कैंप के लिए आपके पास टीम नहीं, अभी कहाँ से टीम आया?
— Manish (NEFOWA) ✍️ (@manishsmooth) April 25, 2021
आपका काम है वोट और टैक्स देना और जिनको आप वोट देकर आका बनाते हैं वो वीआईपी होते हैं। आप वही आम आदमी जो टैक्स देता है और वोट देता। इससे ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोही या सत्ता के विरुद्ध बोलने वाला मान लिया जाएगा। चुप रहिए और सहते रहिए। आपके पास कुछ नहीं है, ना पैसा, ना पॉवर न जुगाड
— Shyam Thakur (भगवान परशुराम वंशज) (@tokumarshyam) April 25, 2021
आमजन के ट्विटर के भी उत्तर दे दिया करो।।
— डेविड कुमार शेखावत (@DEVIDSHEKHAWAT) April 25, 2021
जनता सहायता के लिये फोन कर रहे तो स्विच ऑफ कर देते है या उठाते नही।। उनके लिए सब हो जाता है।। कुछ तो शर्म करो।।