गौतमबुद्ध नगर के 5 वार्डो पर जिला पंचायत के चुनाव का प्रचार जोरो पर है ऐसे में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र जादोन ने फेसबुक पर ऐसा दावा किया कि लोग उनसे पूछले लगे की क्या वाकई 2 सीटो पर रिजल्ट से पहले ही आम आदमी पार्टी ने हार मान ली है । क्या वाकई आम आदमी पार्टी बस 3 ही सीटो पर लड़ने की कोशिश कर रही है
दरअसल आप जिला अध्यक्ष ने लगातार 2 पोस्ट फेसबुक पर किये पहले पोस्ट में उन्होंने भाजपा के सभी सीटो पर हारने की भविष्य वाणी की तो अगली ही पोस्ट में आम आदमी पार्टी के 3 सीटो पर जीतने की बात की लेकिन लोगो ने उनके जीतने वाली बात की जगह बाकी 2 सीटो पर हारने के लिए अभी से सवाल करने शुरू कर दिया
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के दावे पर विपक्ष के नेता चुटकी लेते हुए कहते है कि आम आदमीपार्टी का जिले में कोई आधार नहीं है ज़मीनी स्तर पर इनका प्रचार हो नहीं पा रहा है ऐसे रात को अगर बेचारे कुछ सोशल मीडिया पर ही लिख कर अपने लोगो का मनोबल बड़ा सकते है I
जानकारों की माने तो प्रचार में सबसे आगे फिलहाल भाजपा के लोग ही दिखाई दे रहे है I भाजपा के 2 सांसद , 2 विधायक और 1 राज्य मंत्री तक जिला पंचायत में प्रचार में लगे है तो समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोंक दल के प्रचार भी लगातार हो रहे है लेकिन आम आदमी पार्टी के किसी सांसद विधायक का यहाँ कोई प्रचार नहीं I जबकि देश की राजधानी महज 30 किलोमीटर दूर है और वहां 60 से ज्यदा विधायक है