मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है I आज दोपहर 1 बजे किये अपने संबोधन में अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना के बढते संक्रमण के कारण वीकेंड के दौरान कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है I इससे पहले उन्होंने LG के साथ देर तक बैठक की I ये कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेंगे I कर्फ्यू में शादी पास जारी होंगे I दिल्ली में सिनेमा हाल 30% क्षमता से खुलेंगे I रेस्तरा में खाने की इजाजत नहीं होगी सिर्फ डिलीवर कर सकेंगे I बाज़ार, माल, जिम और निजी आफिस बंद रहेंगे I साप्ताहिक बाज़ार बारी बारी जोन वाइज खुलेंगे

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है लगभग 5000 बेड खाली है I केजरीवाल ने कहा ये समय अस्पताल के मामले चूजी होने का समय नहीं है I सरकार और आक्सीजन बेड बढाने के प्रयास कर रही है
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन से इनकार कर चुके थे हालांकि उन्होंने यह कहा था कि अस्पतालों में मरीजों की स्थिति को देखकर लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है I आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है I दिल्ली में बुधवार को पहली बार 17 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए
दिल्ली में बुधवार 17,282 नए मामले सामने आए और इस दौरान 104 मरीजों की मौत हो गई. यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. देश की राजधानी में पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या 50,000 के पार पहुंच गई है