दादरी में 3 दिन से गायब बच्चे दक्ष का शव मिलने लोगो में गुस्सा, पुलिस से हत्यारों को पकड़ने की मांग

3 दिन पहले घर के बाहर से गायब हुए मासूम दक्ष के शव का बरामद होने के बाद क्षेत्र में दुख का माहोल है । लोगो ने पुलिस से हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है
सामाजिक संस्थाओ ने पुलिस से मांग करते हुए लिखा दक्ष अब हमारे बीच नहीं रहे। अपहरण के बाद हत्या कर दिया गया। हम आशा करते है कि @noidapolice अपहरणकर्ताओं को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दिलवाए जिससे कि परिवार को न्याय मिल सके।
दक्ष अब हमारे बीच नहीं रहे। अपहरण के बाद हत्या कर दिया गया। हम आशा करते है कि @noidapolice अपहरणकर्ताओं को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दिलवाए जिससे कि परिवार को न्याय मिल सके।
— GreNo West Welfare Foundation (@GrenowestWF) April 4, 2021
नन्हे बच्चे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
ॐ शांति।🙏🙏@myogiadityanath@Uppolice https://t.co/4LreSeyJN7 pic.twitter.com/XEwN7WcCW0
आपको बता दें कि 31 मार्च को दक्ष अपने घर के बाहर से लापता हो गया था उसके पिता वीर सिंह ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा दक्ष 31 मार्च की सुबह करीब 10:30 बजे घर के बाहर आइसक्रीम खा रहा था। उसी दौरान वह कही लापता हो गया। रविवार की सुबह दक्ष का शव बुलंदशहर में पड़े होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस उसे लेने के लिए वहां गयी