बिसरख ब्लाक मे रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 80 छात्रों का पंजीकरण, लोगो ने घंटे भर में ही मेला पूरा करने पर जताया ऐतराज

गौतम बुद्ध नगर जिले के बिसरख ब्लाक मे प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे होने बिसरख विकास खंड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमे 80 छात्रों के पंजीकरण की बात कही गई इसके साथ ही श्रमिकों के कल्याणार्थ योजनाओं की भी जानकारी दी गई I कार्यक्रम में संत रविदास योजना में लडकियों को साइकिल भी दी गयी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला गौतम बुद्ध नगर के महामंत्री मनोज गर्ग, बिसरख मण्डल अध्यक्ष रवि भदौरिया, बादलपुर मण्डल अध्यक्ष प्रेम चन्द शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला महामंत्री मनोज गर्ग, मण्डल अध्यक्ष रवि भदोरिया और प्रेम चन्द शर्मा ने भी योगी जी के नेतृत्व मे सफ़लता पूर्वक 4 वर्ष कार्यकाल की सभी उपलब्धिओ की जानकारी दी। श्रमिकों के कल्याण हेतु जानकारी बिसरख खण्ड विकास अधिकारी नेहा सिंह, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर एमo एलo पाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नोएडा सुरेश सिंह ने सरकार की विभिन्न कल्याण योजनाओं से जागरूक किया।

कार्यक्रम में बिसरख मण्डल के महामंत्री आदित्य भटनागर, मीडिया प्रभारी आशीष दुबे, एवं संदीप तिवारी, सह मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा मुनेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लोगो ने लगाया अव्यवस्थाओ और घंटे भर में ही मेले को खत्म करने आरोप

मुख्यमंत्री के रोजगार मेले पर सरकारी अव्यवस्था भी हावी रही । करीब 15 कंपनियों के आने का दावा किया गया था लेकिन लोगो के अनुसार बस 8 कंपनियां ही आई और घंटे भर ही रुकी। 11 बजे तक पहुंचने वाले छात्रों को जब पता चला की मेला पूरा हो गया और 80 पंजीकरण हो गए है और कम्पनिया चली गई तो उन्होंने रोष भी प्रकट किया।

कार्यक्रम में विकास खंड पर बाहर कोई बैनर या सूचना नहीं थी । ना ही अभ्यर्थियों के लिए कोई पानी पीने या बैठने का इंतजाम था। सिर्फ आयोजन कक्ष में ही बैठने के इंतजाम थे जो छात्र वहां बैठ गए को मुख्य अतिथियों के भाषण सुनते रहे और बाहर आने पर पता चला की कार्यक्रम समाप्त हो गया । सरकारी कार्यक्रम बच्चो के लिए में कोविड नियमावली के अनुसार सैनिटाइजर या मास्क देने के सुविधा भी नही थी।

अव्यवस्था और जॉब फेयर जल्दी समाप्त होने पर भाजपा नेताओं से उलझे लोग

रोजगार मेले में आए जनप्रतिनिधियों को लोगों ने पूछा कि कार्यक्रम इतनी जल्दी कैसे समाप्त हो गया तो जनप्रतिनिधि कहा कि आप BDO से बात कीजिए जिस पर एक बुजुर्ग ने रोष प्रकट करते हुए कहा बीडीओ तो रोज मिलते हैं इस आयोजन में आप कैसे हमारी मदद कर सकते हैं यह बताइए।

भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने भी अव्यवस्थाओं पर एतराज जताया । उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ऐसी लापरवाही से सरकार नाम खराब होता और अच्छे काम करने के बाबजूद जनता का प्रतिरोध हमे झेलना पड़ता है।