कोरोना के मामले बढ़ने के बाद गौतमबुद्धनगर में पुलिस सख्त हो गई है। ऐसे में होली के कार्यक्रम को लेकर भी सोशल मीडिया पर तमाम समाजसेवियों ने सवाल उठाये है जिसके बाद लोगो ने पुलिस से होली के सामूहिक कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगनी शुरू की I जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आने के बाद धारा 144 लागू है। इसके तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं।
नॉएडा पुलिस ने होली के कार्यक्रम की अनुमति देने के लिए एसीपी और एसडीएम को नियुक्त किया है जानकारी के अनुसार पुलिस के पास 30 से ज्यादा बड़े कार्यक्रमों के लिए प्रार्थना पत्र आ चुके हैं। पुलिस कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए कई प्रतिबंधों के साथ अनुमति दे रही है। पुलिस, स्वास्थ विभाग, अग्निशमन सहित अन्य विभागों की संस्तुति के बाद कार्यक्रम के लिए अनुमति दी जा रही है
पुलिस के अनुसार कार्यक्रम के आयोजकों को कार्यक्रमस्थल पर सेनेटाइजर रखने के साथ मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल की क्षमता के हिसाब से सिर्फ 50 फीसदी लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। यदि किसी कार्यक्रम स्थल की क्षमता 100 लोगों की है तो वहां पर 50 लोग ही हिस्सा ले सकेंगे I पुलिस के अनुसार होली के सार्वजानिक कार्यक्रमों में पुलिस तैनात रहेगी कार्यक्रमों के दौरान पुलिस तैनात रहेगी, ताकि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन न किया जा सके।