एमिटी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विधूना से सपा विधायक प्रमोद गुप्ता के बेटे अभिनव गुप्ता ने बृहस्पतिवार को पूरी क्लास के सामने लेक्चरर को तमाचा जड़ दिया। पिता की ताकत के गुरूर में डूबे छात्र का दुस्साहस यहीं खत्म नहीं हुआ।
विरोध करने पर उसने लेक्चरर को लॉबी में दौड़ा लिया और बदसलूकी की। जान बचाने के लिए लेक्चरर स्टाफ रूम में घुस गई। अभिनव ने वहां तक उसका पीछा किया और जान से मारने की धमकी भी दी। विधायक पुत्र कक्षा में हाजिरी कम होने के चलते अंक काटे जाने से नाराज था।
खबर फैलते ही लेक्चरर के समर्थन में शिक्षक व छात्र कक्षाओं का बहिष्कार कर अभिनव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। विवि प्रशासन ने छात्र कोनिलंबित कर जांच शुरू कर दी है। लेक्चरर ने चिनहट कोतवाली में तहरीर दी। मामला सपा से जुड़ा होने के चलते इंस्पेक्टर कोतवाली छोड़कर भाग गया। देर रात मेडिकल होने के बाद केस दर्ज किया गया। लेक्चरर के पति हाईकोर्ट में वकील हैं।
वाकया सुबह 11.30 बजे का है। लॉ की शिक्षिका अर्चना शुक्ला की मानें तो वह कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ा रही थी। तभी बीएएलएलबी का छात्र अभिनव गुप्ता बगैर अनुमति के कक्षा में घुस आया और अभद्रता करने लगा। मना करने पर गाली देते हुए गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया।
शोर सुनकर विवि प्रशासनिक अफसर व कई शिक्षक आ गए। सभी ने उसे मान-मनौव्वल कर क्लास से बाहर निकाला गया। थोड़ी देर शिक्षिका क्लास से निकली तो अभिनव लॉबी में खड़ा था। शिक्षिका को देखते ही अभिनव भड़क उठा और गालियां देते हुए उसे लॉबी में दौड़ा लिया।