टिकरी बॉर्डर पर तैयार होने लगे पक्के आशियाने, क्या है किसानो की रणनीति और सरकार की इच्छा

समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार किसान सोशल आर्मी ने टिकरी बॉर्डर पर ईंट-सीमेंट से पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए रहे हैं। उनके अनुसार किसान आंदोलन लंबा चलेगा, इसलिए उन्होंने ईंट-सीमेंट से परमानेंट शेल्टर का निर्माण किया है। किसान सोशल आर्मी के अनिल मलिक ने कहा, ये घरें किसानों की इच्छाशक्ति के जैसे ही मजबूत और परमानेंट हैं। अब तक 25 घर बनाए गए हैं और आने वाले दिनों में ऐसे 1000 से 2000 घरों का निर्माण किया जाएगा