शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी की यूपीपीसीएल द्वारा कॉमन एरिया बिजली काट दी बताया जा रहा है सोसाइटी के कॉमन एरिया बिजली का 19 लाख का बिल बकाया था । लोगो ने आरोप लगाया कि सोसायटी के सदस्यों को बिजली काटने से पहले सूचित किया गया था , लेकिन उनके द्वारा इसे रोकने के कोई कदम नहीं उठाए गए बल्कि उनके द्वारा अनुमति दी गई । दरअसल सोसाइटी में AOA के चुनाव की घोषणा हो चुकी है और अब दोनों पक्ष आपस में एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप में लग गये है
बाद में सोसाइटी निवासी अशोक अग्रवाल, अमित अग्रवाल और अन्य द्वारा कॉमन एरिया बिजली का कनेक्शन करवाया गया । यूपीपीसीएल से तीन दिन तक का समय मांगा गया है जिस पर कॉमन एरिया की बिजली जोड़ी गई लेकिन लिफ्ट की बिजली अभी भी कटी है ।
इसके बाद सोसाइटी के निवासियो अमित अग्रवाल, संजीव मारवा, आलोक रंजन, अनुज निगम का एक प्रतिनिधि मंडल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट गाजियाबाद से मिलने गया उनसे और सोसाइटी के चुनाव होने तक सोसाइटी की बिजली ना काटने का आदेश यूपीपीसीएल को देने का अनुरोध किया I
प्रतिनिधि मंडल के अनुसार बिजली कटने से निवासियों को परेशानी हो रही है, लोगों को 11 वीं मंजिल तक सीढ़ियों से ऊपर नीचे आना जाना पड़ रहा है, जिसमें बीमार, बुजुर्ग, और बच्चे भी हैं । उन्होंने वर्तमान सदस्यों पर राजनीती करने का भी आरोप लगाया I एनसीआर खबर ने दुसरे पक्ष से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया I मामले और दुसरे पक्ष की प्रतिक्रिया मिलने पर उसकी जानकारी भी दी जायेगी