उत्तर प्रदेश के आगरा के दयालबाग से नाबालिग लड़की के अपहरण पर उत्तर प्रदेश पुलिस सख्त हो गयी है I शुक्रवार को पुलिस ने अपहरण में मददगार आरोपी की पत्नी और दो भाभियों को गिरफ्तार कर लिया। उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मेहताब की गिरफ्तारी और किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें मेरठ-एनसीआर में लगातार छापामारी कर रही हैं। इधर, किशोरी के परिजनों ने मामला ‘लव जेहाद’ का बताते हुए इस प्रकरण से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की है।
वही मेंहताब के बारे में सोशल मीडिया पर हो रहे खुलासों से आम लोगों में भी घटना को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। ३ दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से विभिन्न संगठनों के लोग मामले को लेकर बयानबाजी करने लगे हैं, जिससे पुलिस पर दवाब बढ़ता जा रहा है।
पुलिस के अनुसार किशोरी को अगवा करने वाला आरोपित मेहताब इसी लड़की के मामले में पहले एक बार जेल भी जा चुका है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपित दिल्ली चला गया है।
एसपी सिटी रोहन प्रमोद के अनुसार मेहताब का निकाह दस साल पहले हो चुका है और उसके छह बच्चे हैं। वर्ष 2018 में मेहताब राणा मेरठ से आगरा होटल में नौकरी करने आया था। जहाँ किशोरी के पिता भी नौकरी करते थे । आरोपित ताजगंज क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहता था। किशोरी के घर आना-जाना था। उसने किशोरी को अपने जाल में फंसा लिया था।