नॉएडा में सोमवार को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ महा अभियान शुरू किया गया इस मुहीम में भाग लेते हुए सामाजिक संस्थाओ द्वारा सेक्टर 110 स्थित लोटस पनाचे सोसायटी में आर्ट एंड क्राफ़्ट प्रतियोगिता का आयोजन गया।
बच्चो के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का बिषय था स्वच्छता और हमारा पर्यावरण। बच्चों के लिए आयोजित यह विशेष कार्यक्रम, नोएडा प्राधिकरण द्वारा घोषित विषयगत प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए संयोजित किया गया था, जिसमे लग भाग 50 बच्चों ने भाग लिया और अपना रचनात्मक प्रतिभा का निदर्शन दिया; उनमे से सबसे ज्यादा भागीदारी पेंटिंग और मॉडल मेकिंग वर्ग रहा।
नोएडा प्राधिकरण को प्रस्तुत करने के लिए प्रविष्टियों का अंतिम चयन एक जूरी द्वारा किया गया, जिसमें आर्किटेक्ट से लेकर, डिज़ाइनर/पेंटर, ब्लॉगर, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रैक्टिशनर अवं वरिष्ठ कॉर्पोरेट कार्यकारी भी शामिल थे।