भारी सामाजिक दबाब और जनता के विरोध के बाद आखिर कार ग्रेटर नॉएडा अथारटी ने अपनी गलती सुधार ली है I ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब हनुमान मंदिर के पास गोल चक्कर पर निजी अस्पताल के नाम की जगह ”Salute To Corona Warriors लिखा जाएगा I ग्रेटर नॉएडा अथारटी के सीईओ के आदेश पर आज इसको हटा दिया गया है
आपको बता दें की कोरोना काल में स्वस्थ कर्मियों को कोरोना वारियर्स दिखाने के लिए हनुमान मंदिर के पास गोल चक्करपर अथारटी के तरफ से २ मूर्तियाँ लगाई जा रही है जिसमे Salute To Corona Warriors की जहाँ निजी अस्पताल के नाम के साथ कोरोना वारियर्स लिख दिया गया था I अथारटी के ऐसे फैसले पर समाज सेवियों ने सवाल उठाये थे और सवाल पूछे थे की आखिर कैसे सिर्फ निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना वारियर मान कर salute किया जा सकता है I जिसको अब ठीक किया जा रहा है
लेकिन सवाल अथारटी के सीईओ की कार्यशैली पर भी है की आखिर किस दबाब में उन्होंने इसकी परमिशन दे दी थी I ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में लोगो का आरोप है की चाहे वो नेता हो या अधिकारी सबका ध्यान निजी अस्पतालों और स्कुलो को लाभ पहुंचने में ही रहता है I रविवार को ही राज्य सभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर भी क्षेत्र में एक अस्पताल का उदघाटन करते नजर आये थे
हालत ये है कि भाजपा के ही स्थानीय कार्यकर्ताओं का आरोप है की यहाँ विधायक मिठाई की दुकानों और सांसद निजी अस्पतालों के उदघाटन कर रहे है लेकिन यहाँ की जनता की सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और सरकारी स्कुलो पर कोई भी सांसद या विधायक बात नहीं करते है ऐसे में जनता जब ग्रेनो अथारटी की तरफ देखती है तो ये भी लोग निजी अस्पतालों का ही प्रचार करते नजर आते है I हालत ये है कि पुरे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के लोग बिसरख में बने एक PHC अस्पताल की बेसिक सुविधाओं पर निर्भर हैं जिसमे एक्स रे और अल्ट्रासाउंड के लिए रूम तो बना दिए गये , यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय सांसद उदघाटन भी कर गये लेकिन आज तक उसमे दोनों मशीने नहीं आ पायी है I मगर शहर में अथारटी हो या नेता किसी को भी इसकी परवाह नहीं होती है