कायस्थ समाज द्वारा संचालित नॉएडा चित्रगुप्त सभा ने अपनी समाजसेवाओ के क्रम में एक और कदम बढ़ा दिया है I 4 साल पहले खोली गयी फ्री ओपीडी के बाद अब सेक्टर-55 के बी ब्लॉक मार्केट में नॉएडा चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष और प्रसिद्द समाजसेवी राजन कुमार श्रीवास्तव ने जेनेरिक दवा स्टोर का शुभारंभ किया।
इस स्टोर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, लाल बहादुर शास्त्री गन्ना विकास संस्थान के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त मंत्री नवाब सिंह नागर और प्रकाश हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ वीएस चौहान ने किया।
विमला बाथम ने कहा कि नॉएडा में कायस्थ समाज की शान राजन श्रीवास्तव ने चार साल पहले मुफ्त ओपीडी की शुरुआत की थी। अब जेनेरिक मेडिसिन स्टोर से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। खासकर कमजोर वर्ग के लोग इसका फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि राजन सही मायने में समाज सेवा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में नॉएडा चित्रगुप्त सभा के पदाधिकारियों के साथ दवा इंडिया के वॉइस प्रेसिडेंट संजीव कपिला नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, ॐ विश्रांति की अध्यक्ष ज्योति सक्सेना, आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विजय भारद्वाज, , करुणेश शर्मा, डॉ अखिलेश शर्मा, डॉ समरजीत चौधरी, डॉ शीमा कृष्णा, डॉ मोनिका, डॉ पूनम कांडपाल और अतुल नागपाल उपस्थित रहे।