सेक्टर रोहिणी के सेक्टर 30 पॉकेट C2 में डीडीए के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम सेक्टर के मुआयना करने पहुंचे
संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि रोहिणी के इस सेक्टर का बुरा हाल है l वे पिछले 1 साल से लगातार सोशल मीडिया एवं अन्य फोरम पर इस सेक्टर की समस्याओ को उठा रहे थे l
15 फरवरी को डीडीए रोहिणी जोन के चीफ इंजीनियर अश्वनी जी एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार वत्स जी से मिलकर इस सेक्टर की समस्याओं के बारे में बताया l जिसमें जॉइंट विजिट कर सेक्टर के हालात का परीक्षण करने का निर्णय लिया गया l
यहां रोड बिजली पानी पार्क स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी जरूरतों का अभाव है l सेक्टर के निवासियों में डर का वातावरण रहता है lसेक्टर में अनियमित रूप से कहीं-कहीं खंभे डाले गए हैं जिसमें ना तार है और न ट्रांसफार्मर l सेक्टर में मेंटेनेंस नहीं होने के कारण हर जगह कूड़े एवं गंदगी फैली हुई है l
प्लॉट कई जगह सीवर लाइन एवं रोड से 2-3 फीट तक नीचे है l प्लॉट पहचानने के पत्थर तक नहीं है l
डीडीए के अधिकारियों को भी सड़क की लंबाई चौड़ाई एवं प्लॉट का स्थान पहचानने में एड़ी चोटी लगानी पड़ रही थी l सड़क टूटे-फूटे हालात में है बरसात में पानी जम रहा है कोई मेंटेनेंस नहीं है l
एनडीपीएल के कर्मचारियों को प्लॉट पहचानने में दिक्कत हो रही है l खंबे नहीं पड़े हैं l सेक्टर के लोगों को बिजली कनेक्शन लेने में बहुत परेशानी हो रही है l प्लॉट से सैकड़ों मीटर दूर खंबे से टेंपरेरी कनेक्शन जुगाड़ लगाकर कंपनी दे रही है l इससे कंज्यूमर को काफी परेशानी हो रही है l
डीडीए के संयुक्त टीम ने पूरे सेक्टर को दौरा एवं निरीक्षण करने के बाद यह आश्वासन दिया कि सेक्टर की स्थिति जल्द ठीक हो जाएगी और यहां के निवासी सुख पूर्वक रह पाएंगे l